Over 60k new COVID-19 cases reported in last 24 hours, lowest after 75 days
National COVID recovery rate improves to 95.64 pct
Centre provides over 26.69 crore vaccine doses to States, UTs so far
West Bengal govt extends restrictions till June 30 with further relaxations; Unlock 2.0 extended for a week with certain restrictions in Bihar
Uttarakhand govt extends COVID curfew till 22 June; Chardham Yatra opens for devotees of Rudraprayag, Chamoli, Uttarkashi districts
मुख्य समाचारः -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मरुस्थलीकरण, भूमि की गुणवत्ता में कमी और सूखे के बारे में संयुक्त राष्ट्र उच्चस्तरीय संवाद को सम्बोधित किया। कहा- भारत वर्ष 2030 तक दो करोड साठ लाख हेक्टेयर भूमि को फिर उपजाऊ बनाने के लिए काम कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत में प्रति व्यक्ति कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन बडी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे कम।
लोकसभा ने पशुपति कुमार पारस को सदन में लोकजन शक्ति पार्टी के नेता के रूप में अधिसूचित किया।
केन्द्र सरकार ने आयकर फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरने में राहत दी। आयकरदाता 30 जून तक अधिकृत डीलरों के पास मैनुअल फॉर्मेट में आयकर फॉर्म जमा करा सकते हैं।
भारत, विश्व का चौदहवां सबसे परोपकारी देश।
देश में अब तक कोविड के 25 करोड 87 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संबंधी पाबंदियां 19 जुलाई तक बढाई।
नेटो नेताओं ने चीन को स्थायी सुरक्षा चुनौती बताया।
दोहा में एशिया कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से।
आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता और उपविजेता के लिए पुरस्कार राशि घोषित की।
------
कई राज्यों में कोरोना लॉकडाउन में राहत दी जा रही है। ऐसे में आपसे अपील है कि कोविड महामारी के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें। जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें और इन आसान उपायों का पालन कर सुरक्षित रहें।
मास्क लगायें।
दो गज की सुरक्षित दूरी बनाये रखें।
बार-बार हाथ धोएं, चेहरा साफ रखें।
और टीका अवश्य लगवाएं
कोविड से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन काम कर रहीं हैं। इनके नंबर हैं- 011-2 3 9 7 8 0 4 6 और 1075
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत में पिछले 10 वर्ष के दौरान तीस लाख हेक्टेयर से अधिक वनक्षेत्र की बढोतरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मरुस्थलीकरण, भूमि की उर्वरा शक्ति कम होने और सूखे पर संयुक्त राष्ट्र उच्चस्तरीय संवाद को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
मरूस्थलीकरण की समस्या से निपटने की संयुक्त राष्ट्र संधि में शामिल देशों के सम्मेलन के 14वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में संबोधित करते हुए श्री मोदी ने भू-क्षरण और उपजाऊ शक्ति कम होने की रोकथाम के लिए भारत द्वारा किए गए उपायों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश में 2030 तक दो करोड़ 60 लाख हेक्टेयर जमीन की उपजाऊ शक्ति बहाल करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा भूमि को महत्व दिया है और पावन धरती को मां का दर्जा दिया है।
उन्होंने गुजरात में कच्छ के रण में बानी क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहां मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाकर उत्पादकता, खाद्य सुरक्षा और आजीविका बढ़ायी गयी है। बानी क्षेत्र में भूमि को उर्वरा बनाने काम घास लगाकर किया गया, जिससे जमीन की गुणवत्ता का क्षरण रोकने में मदद मिली। प्रधानमंत्री ने घरेलू तकनीक से जमीन को उपजाऊ बनाने की प्रभावी रणनीतियां बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भूमि जीवन और आजीविका का बुनियादी स्तंभ है। विश्व का दो-तिहाई हिस्सा जमीन की गुणवत्ता में कमी की समस्या से जूझ रहा रहा है। यदि इसकी रोकथाम नहीं की गई तो इससे जीवन की सुरक्षा और पूरी सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को खतरा है।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना से भारत प्रभावी रणनीतियां विकसित करने में अन्य देशों की मदद कर रहा है। भारत में इस उद्देश्य से वैज्ञानिक उपायों के बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत में प्रति व्यक्ति कार्बनडाक्साइड उत्सर्जन दर बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का महत्वाकांक्षी लक्ष्य सतत विकास और सतत विकास लक्ष्यों के प्रति भारत की वचनबद्धता का परिचायक है। संय़ुक्त राष्ट्र व्यापार मंच 2021 की बैठक को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि जलवायु न्याय की रक्षा होनी चाहिए और विकसित देशों को अपने उपभोग के रुझानों की समीक्षा कर सतत जीवन शैली पर ध्यान देना चाहिए।
श्री गोयल ने कहा कि भारत ने स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, वनीकरण और जैवविविधता के क्षेत्रों में अऩेक साहसिक कदम उठाए हैं। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा नियंत्रण अवसंरचना में सहयोग की अंतर्राष्ट्रीय पहल को भी प्रोत्साहित किया है।
श्री गोयल ने व्यापार नीति को हरित लक्ष्यों से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यापार नीति को दुनिय़ा भर में समावेशी विकास पर केन्द्रित होना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छ वातावरण और समावेशी विकास भारत के लिए प्राथमिकता के विषय हैं।
-------
देश में चालू रबी विपणन सीजन में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अब तक चार सौ 25 लाख 77 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी जा चुकी है। यह अब तक की सबसे अधिक गेहूं खरीद है। पिछले रबी विपणन सीजन में 389 लाख 92 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। चालू खरीद प्रक्रिया में अब तक 47 लाख 53 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं और उनसे 84 हजार करोड़ रुपए से अधिक के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी गई है।
खरीफ सीजन में धान की खरीद भी चल रही है। अब तक आठ सौ 26 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है। पिछले सीजन की इस अवधि में 743 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी।
चालू खरीफ विपणन सीजन में अब तक एक लाख 56 हजार करोड़ रूपए से अधिक के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद से 122 लाख 24 हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
पशुपति कुमार पारस को चिराग पासवान के स्थान पर लोकसभा में लोकजनशक्ति पार्टी का नेता चुना गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्री पारस को लोकजनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में मान्यता दे दी है।
इससे पहले पार्टी के छह सांसदों में से पांच ने श्री बिरला से मुलाकात कर उन्हें चिराग पासवान को हटाकर पारस को नेता बनाने का अनुरोध पत्र सौंपा।
पशुपति कुमार पारस लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं और हाजीपुर से पार्टी सांसद हैं। पार्टी के चार सांसदों- चंदन सिंह, बीणा देवी, महमूद अली कैसर और प्रिंस राज ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अलग-थलग करते हुए संसदीय बोर्ड के नेता के रूप में श्री पारस का समर्थन किया। इसके बाद श्री पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में एलजेपी का नेता चुना गया।
देश में कोविड के उपचाराधीन और नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में पचास हजार की कमी आई है और इस समय देश में कोविड के 9 लाख 73 हजार मरीज हैं। कोविड के मामलों में दैनिक और साप्ताहिक दर में भी गिरावट हुई है। इस समय साप्ताहिक दर चार दशमलव पांच चार और दैनिक दर चार दशमलव सात दो प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 95 दशमलव चार तीन प्रतिशत है। अब तक दो करोड़ 81 लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 70 हजार 421 नये मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस दौरान तीन हजार 921 लोगों की मौत हुई। अब तक तीन लाख 74 हजार से अधिक लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है।
देश में अब तक 25 करोड़ 87 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। समग्र टीकाकरण अभियान के कल 150वें दिन 35 लाख 96 हजार लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। इनमें 31 लाख 84 हजार पांच सौ तीन लोगों को पहली डोज चार लाख 11 हजार नौ सौ 59 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।
दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, छह से 12 वर्ष की आयु के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। इसके बाद 2 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए क्लिनिकल परीक्षण आरंभ किया जाएगा। बिहार के एम्स में यह पता लगाने के लिए पहले ही बच्चों पर परीक्षण शुरू किया जा चुका है कि भारत बायोटेक का टीका बच्चों के लिए उपयुक्त है या नहीं। बच्चों में कोविड संक्रमण की समीक्षा और इस महामारी से निपटने में देश की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाने के नये तरीकों के बारे में एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल में कोविड के मामलों में जारी गिरावट को देखते हुए सरकार ने आज से कडे प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया है। हालांकि लॉकडाउन तीस जून तक जारी रहेगा। एक रिपोर्ट-
राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी है। आईटी कम्पनियां 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोली जाएंगी। बाजार सुबह एक घंटा अधिक समय तक खोले जाएंगे। पार्कों को भी सुबह कुछ समय के लिए खोला जाएगा और टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। शिक्षण संस्थान, स्पा और जिम बंद रहेंगे। स्टॉफ स्पेशल रेलगाडियों, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवा से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त हर तरह का परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। कोलकाता से रितुपर्णा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह।
छतीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। राज्य में संक्रमण की दर कम होकर लगभग एक दशमलव तीन प्रतिशत हो गई है। कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 प्रतिशत से अधिक हो गई है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ राज्यों में पॉजीटिविटी दर फिर से बढ़ गई है। राज्य के सभी इलाकों, खासकर बस्तर संभाग में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार का सतत् रूप से पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवाएं, क्योंकि कोरोना से बचने का यही सबसे मजबूत उपाय है। उन्होंने लोगों से कोविड टीके को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने की भी अपील की है। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।
--------
ओडिसा सरकार ने केन्द्र से राज्य के लिए निजी वैक्सीन आवंटन के अनुपात में संशोधन का अनुरोध किया है। केन्द्र को भेजे एक पत्र में राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य निजी अस्पतालों की संख्या बहुत कम है इसलिए केन्द्र को ओडिसा के लिए वैक्सीन आवंटन के अनुपात को संशोधित करना चाहिए।
इस समय ओडिसा में स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी अस्पतालों की हिस्सेदारी केवल पांच प्रतिशत है। इसलिए राज्य सरकार ने अपने पत्र में दलील दी है कि राज्य के निजी अस्पतालों के लिए आवंटित 25 प्रतिशत वैक्सीन उनकी संख्या के अनुपात में कहीं अधिक है। राज्य सरकार ने केन्द्र से अनुरोध किया है कि इस आवंटन को 95 और पांच प्रतिशत के अऩुपात में रखा जाए। यानी निजी अस्पतालों का आवंटन केवल पांच प्रतिशत होना चाहिए। इस बीच, राज्य में कोविड रोगियों की संख्या साठ हजार से कम हो गई है, जबकि एक महीने पहले यह संख्या एक लाख थी। ओडिसा सरकार जल्द ही लॉकडाउन पर अपने अगले निर्णय की घोषणा कर सकती है, क्योंकि राज्य व्यापी लॉकडाउन खत्म होने में 48 घंटे से भी कम समय रह गया है। भुवनेश्वर से गिरीश चंद्र दास की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से श्रीराम शर्मा।
तमिलनाडु में कल कोविड महामारी से 25 हजार पांच सौ 61 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। कल 12 हजार से अधिक लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि की गई। कोविड से दो सौ 54 लोगों की मृत्यु भी हुई। राज्य में एक लाख 36 हजार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है। चेन्नई में कल एक हजार से कम आठ सौ 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
मेघालय में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर विचार करने के लिए राजधानी शिलंग में कल सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के जरिए राज्य को सभी सुविधाओं से युक्त 11 अतिरिक्त एंबुलेंसे मिलेंगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से कोविड महामारी से प्रभावित 80 करोड़ निर्धन लोगों को निशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी हाल में प्रधानमंत्री ने इस योजना की अवधि बढ़ाकर दीपावली तक कर दी है। इस योजना में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड के तहत हजारों प्रवासी कामगारों को भी अनाज दिया जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव में दो लाख 69 हजार स्थानीय लाभान्वितों के अलावा बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। ब्यौरा हमारे अहमदाबाद संवाददाता से......
दादरा नगर हवेली और दमण और दीव एक ऐसा प्रदेश है जहां वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भी लागू है। दमन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक श्री सुरेश मीणा ने और जानकारी दी।
दमन, दीव, दादर और नागर हवेली प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रेगुलर जो राशन डिस्ट्रीब्यूशन होता है, राशन कार्डधारियों को उसके अतिरिक्त भी पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जाएगा। जो माइग्रेंट लेबर्स हैं, जिनका राशन कार्ड अपने किसी नेटिव स्टेट में है वो अगर अपने नेटिव स्टेट में ड्रॉ नहीं करते हैं फ्री राशन, तो उनको भी हम यहां पर फ्री राशन डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।
बिहार के प्रवासी मजदूर सुहेब सज्जाद ने अपनी खुशी इस तरह बयान की।
हमारे पास दमन का राशन कार्ड नहीं था, बिहार से यहां पर राशन कार्ड मंगा लिया और दमन के सरकारी अनाज कोटे पर हम लोगों ने पूछा कि ये चल सकता है यहां पर, तो उन्होंने कहा हां चल सकता है, तो हम आए वहां पर और हमें राशन भी मिला।
योजना की लाभार्थी सपना चौधरी ने कहा कि मेरा राशन ऐप्लिकेशन से अब हमारा राशन कोई नहीं छीन सकता।
मुझे पता चला कि राशन के लिए एक ऐप्लिकेशन है मेरा राशन, जिसमें हम अपने राशन के बारे में सारी जानकारी जान सकते हैं, कहीं पर भी बैठकर। इससे ये है कि मुझे पता रहेगा कि मैंने कब मेरा राशन लिया है और कोई दूसरा ना ले पाए।
अन्य एक लाभार्थी शुभम सिंह ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने जो हमें राशन फ्री मिला जा रहा है, उसको बढ़ाकर नवम्बर तक कर दिया गया है। ये फ्री राशन दिया जा रहा है, क्योंकि ये हमारे डेली यूज के लिए बहुत जरूरी है, मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं।
दमन मे प्रदीप भावसार के साथ योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 के डेल्टा प्रकार के फैलाव को देखते हुए इंग्लैंड में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध 19 जुलाई तक बढ़ा दिए हैं। पहले लॉकडान 21 जून को समाप्त होना तय हुआ था। एक संवाददाता सम्मेलन में श्री जॉनसन ने कहा कि इस निर्णय से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उऩ्होंने कहा कि सरकार टीकाकरण अभियान भी तेज कर रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि चार सप्ताह के बाद प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई तक दो तिहाई व्यस्क जनसंख्या को दोनों टीके लगा दिये जाएंगे।
आयकर दाताओं को www.incometax.gov.in पर फॉर्म 15सीए या 15सीबी भरने के दौरान आ रही परेशानियों के बीच सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब यह फॉर्म मैन्युअल प्रारूप में 30 जून तक अधिकृत डीलरों के पास जमा करवाए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विदेशों में धन भेजने के लिए भरे जाने वाले इस फॉर्म को अधिकृत डीलर 30 जून तक स्वीकार कर सकते हैं। नए ई फाइलिंग पोर्टल पर इन प्रपत्रों को अपलोड करने की सुविधा बाद में उपलब्ध की जाएगी जिससे आयकर दाताओं को दस्तावेज पहचान संख्या दी जा सके।
विश्व दाता सूचकांक 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश है। कोविड-19 महामारी ने दुनियाभर में दान कार्यों के रुझानों का संकेत दिया है। चैरिटीज एंड फाउंडेशन- सीएएफ के इस वर्ष के सर्वेक्षण में दान और परोपकारी गतिविधियों पर लॉकडाउन के प्रभावों का उल्लेख किया गया है। एक रिपोर्ट....
भारत अब विश्व के शीर्ष 20 उदार देशों में शामिल है, जबकि पिछले दस वर्षों तक भारत 82वें स्थान पर था। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दुनिया के शीर्ष दस दान-दाता देशों में बने हुए हैं। इन दोनों देशों में कोविड महामारी की पहली लहर के दौरान सर्वेक्षण किया गया था। दुनिया के लगभग तीन अरब व्यस्क लोगों ने 2020 में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति की सहाय़ता की जिसे वह जानते भी नहीं थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 2017 से 2019 के बीच दान और परोपकारी गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह रूझान 2020 में भी जारी रहा। 61 प्रतिशत भारतीयों ने अपरिचितों की सहायता की, 34 प्रतिशत लोग मदद के लिए आगे आए और 36 प्रतिशत लोगों ने धनराशि दान की। विश्व दाता सूचकांक 2009 के बाद दुनिया भर में किया गया ये सर्वेक्षण लगभग 16 लाख लोगों से बातचीत पर आधारित है। समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
उत्तर एटलांटिक संधि संगठन-नेटो के नेताओं ने चीन को सुरक्षा के लिए स्थायी खतरा घोषित किया है और कहा है कि चीन वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करने के लिये काम कर रहा है।
ब्रसेल्स में एक शिखर बैठक में जारी बयान में नेटो के नेताओं ने कहा है कि चीन अपने लक्ष्यों और हठी व्यवहार से नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और नेटो देशों की सुरक्षा के लिए चुनौती पेश कर रहा है। इन नेताओं ने चीन से कहा कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करे और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में जिम्मेदारी से काम करे।
दोहा में एशिया कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में ग्रुप-ई के अंतिम मैच में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। भारतीय टीम को ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर बने रहने के लिए इस मैच में हार से बचना होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद - आईसीसी ने विश्व टैस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता और उपविजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने फाइनल की विजेता टीम को लगभग 12 करोड़ रुपये और आई सी सी टैस्ट चैंपियनशिप का प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा। उपविजेता को करीब छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दोनों देशों के बीच फाइनल मैच साउथम्पटन में 18 जून से खेला जाएगा।
तोक्यो ओलिंपिक में अब 40 दिन से कम समय रह गया है। भारतीय खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ओलिंपिक श्रृंखला में आज हम तलवारबाजी में भारत की संभावनाओं और खिलाड़ी भवानी देवी के बारे में बात करेंगे।
27 अगस्त 1993 में चेन्नई में जन्मी भवानी देवी वो नाम है, जिन्होंने तलवारबाजी में इतिहास रचते हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और ऐसा करने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। 2004 में तमिलनाडु के स्कूलों में तलवारबाजी का खेल शुरू किया गया, तब भवानी ने फेंसिंग की दुनिया में कदम रखा। 14 साल की उम्र में, भवानी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच तुर्की में खेला। भवानी देवी ने टीम प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपने सफर की शुरुआत की। 2012 में, भवानी ने जर्सी में जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में अपना पहला व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता, जबकि उनकी टीम ने रजत पदक जीता। भवानी देवी ने फिलीपींस में 2014 एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया और रजत पदक जीता। वो ऐसा करिश्मा करने वाली पहली भारतीय बनीं। भवानी ने 2017 में कैनबरा में सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। भवानी देवी अपनी सारी सफलताओं का श्रेय माता-पिता को देती हैं।
इस समय भवानी देवी तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में ज़ोर-शोर से लगी हैं,और देश को उम्मीद है कि तोक्यो ओलिंपिक में उनकी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। भवानी देवी को तोक्यो ओलिंपिक के लिए पूरे देश की ओर से शुभकामनाएं।
समाचार पत्रों से-
चंद्रिका, देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा बढ़ते टीकाकरण अभियान पर अखबारों की नजर है और पिछले सात दिन के आंकड़ों के साथ इसे विस्तार से दिया है। लोकसत्य ने लिखा है- 98 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचा रही है टीके की पहली डोज।
हरिभूमि की बड़ी सुर्खी है- दिल्ली एम्स आज से शुरू करेगा छह से बारह साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल। पर्यटन मंत्री के 16 जून से देश के सभी स्मारकों को खोलने की घोषणा लेकिन सभी कोरोना दिशा निर्देश अनिवार्य होने की खबर भी साथ ही है। अखबार लिखते हैं- भारतीय पुरातत्व र्वेक्षण के सभी संरक्षित स्मारक और संग्रहालय खुलेंगे।
अनलॉक की प्रक्रिया में दिल्ली में दुकानें खुलने और भीड़ बढ़ने की खबर के साथ ही कई अखबारों ने व्यस्त बाजारों के चित्र दिये हैं। अमर उजाला लिखता है- अनलॉक-3, दिल्ली में सम-विषम खत्म, पटरी पर जिन्दगी। हालांकि अखबारों ने बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को भी अहमियत दी है।
हरिभूमि ने कपूरथला कोच फैक्टरी के बारे में लिखा है- रेलगाडि़यों को अल्ट्रा वायलेट किरणों से सेनेटाइज करेगा रेलवे, इससे तरल सेनेटाइजर पर होने वाला खर्च बचेगा। यात्रियों को संक्रमण से बचाने की दिशा में नई तकनीक का इस्तेमाल करेगा रेलवे।
प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र संबोधन में जीवन और आजीविका के लिए भूमि के महत्व को रेखांकित करने की खबर अखबारों के पहले पन्ने पर है।
लोकजन शक्ति पार्टी के आंतरिक कलह पर अखबारों ने अपनी अपनी तरह से शीर्षक दिया है।